कातिल मंझे के साथ दो लोग गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपए का चाइनीज मंझा बरामद...

जैसे-जैसे मकर संक्रांति नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सड़क पर हर रोज चाइनीज मंझे का कोई न कोई शिकार हो रहा है.

कातिल मंझे के साथ दो लोग गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपए का चाइनीज मंझा बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैसे-जैसे मकर संक्रांति नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सड़क पर हर रोज चाइनीज मंझे का कोई न कोई शिकार हो रहा है. न्यायालय द्वारा चाइनीज मंझे को प्रतिबंधित किए जाने के बाबजूद बाजार में धक्कड़े से इस मंझे की बिक्री की जा रही है. मंडुवाडीह थाने के मड़ौली चौकी प्रभारी सौरभ पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कातिल चाइनीज मंझे का भारी खेप बरामद किया है. 

थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर मड़ौली चौकी प्रभारी सौरभ पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ चांदपुर लोहता सड़क शिवनगर कालोनी मोड़ के पास से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की वाहन में लोडिंग करते समय 63 अदद गत्ता 2111.74 किलोग्राम प्रतिबंधित मांझा के साथ अफजल खान निवासी लल्लापुरा माताकुण्ड और सरफराज निवासी ठठेरी बाजार गोलघर भीटी थाना रामनगर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा अरुण कुमार सिंह, दरोगा पंकज कुमार पांडेय कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सरोज और दीपक कुमार शामिल रहे.