PM के संसदीय कार्यालय पहुंचे व्यापारी, ज्ञापन सौंपकर कहा ठेला-खुमचा हटने से सड़क पर आ जाएगा परिवार...
काशी हिन्दू विश्व विद्यालय (BHU) के सटे हैदराबाद गेट के निकट 15 सालों से चाय-पान, बाटी-चोखा व अण्डा बेचकर जीवन यापन करने वाले व्यापारी एसओ चितईपुर द्वारा हटवाए जाने से परेशान है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्व विद्यालय (BHU) के सटे हैदराबाद गेट के निकट 15 सालों से चाय-पान, बाटी-चोखा व अण्डा बेचकर जीवन यापन करने वाले व्यापारी एसओ चितईपुर द्वारा हटवाए जाने से परेशान है. उन व्यापारियों की समस्या को लेकर भाजपा नेता व अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाहरनगर स्थित संसदीय कार्यालय पहुंचे. जहां व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग कहा की एसओ चितईपुर को निर्देशित करें की वह हम व्यापारियों के ठेले खुमचे को न हटवाए.
हमारे ठेले से नहीं उत्पन्न होती यातायात की समस्या
चितईपुर के सुसुवाही के रहने वाले व्यापारियों ने कहा की 15 वर्षो ठेले लग रहे है. जो मुख्य मार्ग के किनारे सीसी रोड के बाद लगता है. जिससे आज तक किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ है. इतने वर्षों में सड़क पर हमारे रोजगार के कारण किसी प्रकार की अव्यवस्था व घटना-दुर्घटना नही हुयी है। वर्तमान प्रमारी निरीक्षक चितईपुर हम सभी को वहा से हटाने का दबाव बना रहे है. केन्द्र व प्रदेश सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने व रेडी पटरी पर व्यापार कर रहे लोगों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है. ऐसे में हम लोगो को रोजगार विहीन होने से परिवार समेत हम सभी भूखमरी के शिकार हो जायेंगे.
यह भी खबर: बिना सूचना कृषि भूमि से खनन की शिकायत पहुंची पुलिस के पास...