ATM कार्ड बदलकर पैसे गायब करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 36 एटीएम कार्ड सहित 3 बाइक बरामद...

कमिश्नरेट के लालपुर पांडेपुर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. एटीएम कार्ड बदलकर कई जनपदों में पैसे गायब करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रिंग रोड आजमगढ़ अंडर बाईपास पुल के पास से गिरफ्तार किया है.

ATM कार्ड बदलकर पैसे गायब करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 36 एटीएम कार्ड सहित 3 बाइक बरामद...

वाराणसी,भदैनी मिरर।कमिश्नरेट के लालपुर पांडेपुर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. एटीएम कार्ड बदलकर कई जनपदों में पैसे गायब करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रिंग रोड आजमगढ़ अंडर बाईपास पुल के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की शिनाख्त सत्येंद्र कुमार निवासी भोपालपूरी उमरी कला थाना गंभीरपुर आजमगढ़ और राहुल कुमार भोपालपूरी उमरी कला आजमगढ़ के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों के पास से अलग-अलग 36 एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल के अलावा 25 हजार रूपए नगद बरामद हुए हैं.

एक आरोपी मोटरसाइकल छोड़कर हुआ फरार

अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक लालपुर पांडेपुर सतीश कुमार यादव पूर्व में एटीएम कार्ड बदलकर चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बाइक अपाचे से घटना को अंजाम देने वाले बदमाश अंडर बाईपास पुलिया के पास आ रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घेराबंदी की तो एक आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया जबकि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनो आरोपियों पर सारनाथ, मंडुवाडीह, आजमगढ़ और गाजीपुर में कुल एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है.

महाराष्ट्र और बिहार में भी की घटना

पुलिस पूछताछ में पकड़े गये दोनों बदमाशों ने बताया की उनका गैंग लीडर कृष्णानन्द सिंह उर्फ विक्की सिंह निवास ग्राम भोपालपुर उमरीकला थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ है.  जो पकड़े गए लोगो के साथ एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्ति के पास खड़ा होकर पैसा निकालने वाले व्यक्ति को अपनी बातो में उलझाने का काम करता है, और गिरफ्तार बदमाश बाहरी व्यक्ति को एटीएम के अन्दर प्रवेश करने से रोकता है, इसी दौरान  एक दूसरे का एटीएम धोखे से बदलकर एटीएम और पेट्रोल टंकी के माध्यम से रुपये निकाल लेते है. एक शहर में घटना करने के बाद दूसरे शहर व जिले व प्रदेश में चले जाते है. यह सभी घटनाए जिलो तथा गैर प्रान्त महाराष्ट्र तथा बिहार राज्य में हम लोगो द्वारा कारित की गयी है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जिला जिला जेल आनंद कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी पहाड़िया श्री प्रकाश सिंह चौहान के अलावा कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मौजूद रहे.