सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: CP करते रहे मॉनिटरिंग, मालिनी अवस्थी बोलीं पहले से व्यवस्थाएं बेहतर...

सावन के तीसरे सोमवार को काशी में आस्था का सैलाब टूट पड़ा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुबह से ही आला अधिकारी मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटे रहे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: CP करते रहे मॉनिटरिंग, मालिनी अवस्थी बोलीं पहले से व्यवस्थाएं बेहतर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सावन के तीसरे सोमवार को काशी में आस्था का सैलाब टूट पड़ा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुबह से ही आला अधिकारी मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटे रहे. भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने एडिशनल सीपी संतोष सिंह के साथ मंदिर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने संवेदनशील प्वाइंट्स का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की सतर्कता देखी. 

इस दौरान सीपी ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. पूछा व्यवस्थाएं पहले की अपेक्षा अब कैसी है? मंदिर तक आने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हुई? इस दौरान सीपी ने निर्देशित किया की दर्शनार्थियों के प्रति पुलिस का व्यवहार मृदुल व संयमित रहना चाहिए. 

वहीं, पद्मश्री मालिनी अवस्थी भी दर्शन करने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. उन्होंने कहा की भव्य दरबार बनने के बाद व्यवस्थाएं काफी अच्छी हुई है. सुबह बाबा का दर्शन मिला और सुबह-ए-बनारस से मां गंगा को प्रणाम किया. पुलिस व्यवस्था से लेकर अन्य चीजें भी बिल्कुल सिस्टमेटिक हो गई है.