बच्चा चोर गैंग के तीन सदस्य आज से 5 दिनों तक रहेंगे पुलिस कस्टडी रिमांड पर, हो सकते है बड़े खुलासे...

बच्चा चोरी कर राजस्थान और झारखंड में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य शनिवार 27 मई की सुबह 10 बजे से अगले पांच दिनों के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) पर रहेंगे.

बच्चा चोर गैंग के तीन सदस्य आज से 5 दिनों तक रहेंगे पुलिस कस्टडी रिमांड पर, हो सकते है बड़े खुलासे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बच्चा चोरी कर राजस्थान और झारखंड में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य शनिवार 27 मई की सुबह 10 बजे से अगले पांच दिनों के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) पर रहेंगे. पुलिस को कस्टडी रिमांड सिविल जज (जूनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक प्रथम शक्ति सिंह की अदालत ने मंजूर की है. पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि 27 मई की सुबह 10 बजे से 31 मई की शाम पांच बजे तक की होगी.

बता दें, 14 मई की रात रविंद्रपुरी स्थित रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर सो रहे दंपत्ति के बीच से चार वर्ष के बच्चे का अपहरण हुआ था. जिसके बाद प्रकरण को संज्ञान में लेकर कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने टीम गठित की और जांच शुरु करवाई तो पुलिस ने तीन बच्चों को बरामद कर वाराणसी, झारखंड और राजस्थान से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला था की यह बच्चा चोर गिरोह पूरे राज्यों में फैला है, जिसके बाद मुकदमें के विवेचक दरोगा आनंद चौरसिया ने कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की गुहार लगाई. जिसके बाद कोर्ट ने जिला जेल में बंद आरोपियों में से सिंदुरिया पोखरी, शिवदासपुर निवासी संतोष कुमार गुप्ता व उसकी पत्नी की बहन शिखा देवी और राजस्थान निवासी मनीष कुमार जैन मंजूर कर लिया है. पुलिस को कोर्ट ने आदेश दिया की रिमांड पर लेने से पूर्व और जेल में दाखिल करने से पहले मेडिकल करवाई जाए. 

रिमांड पर आने के बाद अगले पांच दिनों में मुकदमे के विवेचक इस प्रकरण से जुड़े साक्ष्य और स्थानों को चिह्नित करने के अलावा इनके सिंडीकेट के बारे में पता करेगी. पुलिस को उम्मीद है की आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते है.