गैंगस्टर सहित तीन चेन चोर गिरफ्तार, डीसीपी ने किया खुलासा...
पर्यटकों की चेन और मोबाइल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी किए गए 24.4 ग्राम के सोने की चेन और ₹ 2400 बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में किया है. बताया है की गिरफ्तार एक आरोपित पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पर्यटकों की चेन और मोबाइल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी किए गए 24.4 ग्राम के सोने की चेन और ₹ 2400 बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में किया है. बताया है की गिरफ्तार एक आरोपित पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है.
डीसीपी ने बताया की अहरार पिपरा थाना गवनहा पश्चिमा चंपारण निवासी देवनाथ कुमार और दिलीप कुमार है जबकि अंसार अहमद निवासी कमालपुरा, थाना जैतपुरा के रहने वाले है. बताया की इन्हे पुलिस ने बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे राजेन्द्र प्रसाद घाट के पास से गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने बताया की 27 नवंबर को बी नारायण अम्मा निवासी यल्लया पल्ली, थाना ओगुल्लावरी पल्ली मण्डल,जिला कड़प्पा आन्ध्रप्रदेश अपने साथियों के साथ वाराणसी पर्यटन के लिए आई थी. बताया की वह वाराही माता मंदिर दर्शन करने जा रही थी कि 3 अज्ञात लोगों ने सोने की चेन व मोबाइल चोरी कर लिए.
डीसीपी ने बताया की अभियुक्त दिलीप कुमार पर वर्ष 2022 में थाना दशाश्वमेध पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमें पंजीकृत है. इसके अलावा लूट और चोरी के थाना चौक और दशाश्वमेध मिलाकर चार मुकदमें दर्ज है. इसके आलावा अंसार अहमद के विरुद्ध दशाश्वमेध थाने में ही दर्ज है. बाकी अन्य तीसरे आरोपी के अपराध इतिहास पता किया जाएगा.