ऑनलाइन फ्रॉड कर क्रेडिट कार्ड से उड़ाया लाखों रुपए, मुकदमा दर्ज...

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह हर रोज किसी न किसी को अपना निशाना बना रहा है. अबकी यह साइबर ठग शिवाला (भेलूपुर) निवासी ऋषिकांत दूबे को अपना निशाना बनाएं है. प्रकरण में पीड़ित ने साइबर सेल, हेल्पलाइन और थाना भेलूपुर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

ऑनलाइन फ्रॉड कर क्रेडिट कार्ड से उड़ाया लाखों रुपए, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह हर रोज किसी न किसी को अपना निशाना बना रहा है. अबकी यह साइबर ठग शिवाला (भेलूपुर) निवासी ऋषिकांत दूबे को अपना निशाना बनाएं है. प्रकरण में पीड़ित ने साइबर सेल, हेल्पलाइन और थाना भेलूपुर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस को दी शिकायती पत्र में ऋषिकांत ने बताया की उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से 27 नवंबर की दोपहर फोन आया. जिसके बाद फोनकर्ता ने बातचीत में ऋषिकांत को उलझाकर उनके तीन क्रेडिट कार्ड की गुप्त जानकारी हासिल कर ली. उसके बाद उन्होंने जैसे फोन कट किए, उनके क्रेडिट कार्ड से ₹ 3,39, 118 रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.