चोरों ने उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता के घर को बनाया निशाना, दिनदहाड़े समेट ले गए लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और महंगे समान...

उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता के घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया है. दिनदहाड़े चोरों ने जेवरात और महंगे समान उठा ले गए है.

चोरों ने उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता के घर को बनाया निशाना, दिनदहाड़े समेट ले गए लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और महंगे समान...
चोरी की घटना के संबंध उपशास्त्रीय गायक सुचरिता से जानकारी लेते सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए चोरो ने उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता गुप्ता के गांधी नगर स्थित मकान को शुक्रवार को दिनदहाड़े खंगाल दिया. घर में घुसे चोरों ने अपने साथ लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और महंगे समान उठा ले गए है. घटना की जानकारी मिलते ही सिगरा पुलिस के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में तत्काल फील्ड यूनिट के साथ ही डॉग स्क्वायड टीम को साथ लेकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जानकारी लेने के बाद लौट गई. घटना के संबंध में सुचरिता ने तहरीर दे दी है. पुलिस ने प्रकरण में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है.

सुचरिता ने बताया की सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहले वह और उसके बाद उनके पति घर से निकले. दोपहर करीब ढाई बजे उनका ड्राइवर घर आया तो देखा मकान का कुंडी तो लगा है लेकिन ताला बंद नहीं है. जिसके बाद ड्राइवर ने सुचरिता को फोन किया तो वह भी घर पहुंची. देखा तो अंदर कमरे की लाइट ऑन है और पंखे चल रहे थे. अनहोनी की शंका पर उन्होंने तत्काल पहले पुलिस को सूचना दी. सुचरिता के मुताबिक चोरों ने उनके सभी महंगे जेवरात और पैसे उठा ले गए है, इसके अलावा वह महंगे समान भी साथ ले गए है. अनुमान लगाया जा रहा है की चोरी सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच हुई है.

सिगरा प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया की सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. जिसमें मास्क लगाए तीन या उससे अधिक कुछ संदिग्ध लोग दिखाई पड़ रहे है. संदिग्धों की तस्दीक की जा रही है. प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उम्मीद है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.