मुकदमें में सुलह न करने पर मनबढ़ों ने चिकित्सक पर किया फायर, मुकदमा दर्ज...

मरीज देखने जा रहे चिकित्सक पर सोमवार की रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया. चिकित्सक को सिर में चोट आई लेकिन वह बाल-बाल बच गए. शिवपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुकदमें में सुलह न करने पर मनबढ़ों ने चिकित्सक पर किया फायर, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने डाक्टर पर फायर झोंक दिया, जिसमें चिकित्सक बाल-बाल बच गए. घटना तब हुई जब चिकित्सक भोजुबीर से धरसौना स्थित अपने अस्पताल में मरीज देखकर सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे जा रहे थे. घटना के बाद चिकित्सक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सारनाथ के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है.

जानकारी के अनुसार नसीरपुर कलाम थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया निवासी अरुण कुमार सिंह धरसौना (चोलापुर) में अपना क्लीनिक चलाते है. पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक वह सोमवार रात्रि करीब साढ़े 10 बजे मरीज देखने जा रहे थे तभी रिंगरोड सीएनजी पेटोल पंप से पहले रुककर पेसाब करके गाड़ी में बैठे ही थे कि तभी बाइक सवार आये और उनके उपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये. आरोप है की फायर करने वाले संजीव व सूरज बाइक से थे. मै बाल-बाल बच गया, लेकिन सर में चोट आई है. सूचना पर एसीपी कैण्ट डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी सहित स्थानीय पुलिस ने पहुँचकर मौका मुआयना किया. तहरीर के आधार पर संजीव व सूरज के खिलाफ हत्या के प्रयास (307) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

चिकित्सक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक 22 अगस्त को संजीव व उसके अज्ञात साथियों द्वारा उनके हास्पिटल पर जान से मारने की धमकी दी थी व शाम साढ़े 6 बजे संजीव के भाई सूरज सिंह व अज्ञात 5 से 6 व्यक्ति द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसके सम्बन्ध चिकित्सक द्वारा थाना चोलापुर में मुकदमा कराया गया है. चिकित्सक का आरोप है की तभी से उन लोगो द्वारा पिछा किया जा रहा था और मुकदमें में सुलह करने के लिये धमकी दी जा रही थी.