गंगा में डूबने से किशोर की मौत, बेसुध जैसी परिजनों की हालत...
गंगा स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई है. घटना से घर में कोहराम मच गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। छोटे भाई और तीन दोस्तों के साथ सोमवार शाम शूलटंकेश्वर स्नान करने गए 13 वर्षीय किशोर गंगा में डूब गया. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. भाई के साथ हुई घटना से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो मां की हालत बेसुधों जैसी है.
जानकारी के अनुसार मूड़ादेव (रोहनिया) निवासी रविंद्र गौड़ का बेटा दीपक (13) और अतुल (10) गांव के रहने वाले तीन अन्य किशोरों के साथ शाम के समय शूलटंकेश्वर महादेव घूमने गए. शाम करीब पांच बजे दीपक और अन्य दोस्त गंगा में स्नान करने लगे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से दीपक डूबने लगा. छोटे भाई अतुल के शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक पहुंचते, तब तक दीपक पानी में समा गया. सूचना मिलने पर अखरी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह पहुंचे और गोताखोर अशोक तिवारी के जरिए दीपक को बाहर निकलवाकर निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. मृतक दो भाइयों और बहनों में दूसरे नंबर का था.