प्रॉपर्टी को लेकर पं. छन्नूलाल की बेटियों के विवाद की कोर्ट के आदेश पर होगी विवेचना...
उपशास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटियों में हुए विवाद की विवेचना सिगरा पुलिस करेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उपशास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र के प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद का मामला अब थाने तक पहुंच गया है. पंडित जी के दोनों बेटियों के बीच हुए विवाद को लेकर सिगरा थाने में दर्ज एनसीआर की विवेचना कोर्ट के आदेश पर पुलिस करेगी.
पं. छन्नूलाल मिश्र की दूसरे नंबर की भदोही निवासी की बेटी ममता मिश्रा ने बताया की 12 अप्रैल की शाम नगर निगम के निकट एक रेस्टोरेंट में वह पिता पं. छन्नूलाल मिश्र और छोटी बहन नम्रता मिश्रा के साथ थीं. वहां संपत्ति के स्वामित्व पर बातचीत चल रही थी. आरोप है की इस दौरान नम्रता ने विवाद करते हुए उनके बाएं हाथ की अंगुली मरोड़ दी थी. इससे अंगुली में चोट आई थी.
बेटी ममता मिश्रा ने छोटी बहन नम्रता के खिलाफ सिगरा थाने में मारपीट का आरोप लगाकर एनसीआर दर्ज कराई थी. मामले में विवेचना नहीं किये जाने पर ममता मिश्रा कोर्ट चली गई थीं. इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि एनसीआर में विवेचना नहीं की जाती है. अब कोर्ट के आदेश पर इस प्रकरण की विवेचना की जाएगी.