ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों पर लाठीचार्ज कराने वाले अफसरों पर कोर्ट से परिवाद कराने वाले अधिवक्ता हुए सम्मानित, जाने पूरा मामला...

किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय मुन्ना ने इसे न्याय की जीत बताई. उन्होंने बताया कि अदालत ने बयान के लिए दो नवम्बर 2023 की तिथि भी मुकर्रर की है.

ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों पर लाठीचार्ज कराने वाले अफसरों पर कोर्ट से परिवाद कराने वाले अधिवक्ता हुए सम्मानित, जाने पूरा मामला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज मामले में वीडीए उपाध्यक्ष समेत 11 नामजद अधिकारियों सहित 550 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ परिवाद (मुकदमा) दर्ज करने के कोर्ट द्वारा गुरुवार को आदेश दिलाने वाले अधिवक्ता गोपाल कृष्ण, नित्यानंद राय, पंकज राय, अजय अग्रहरी , अरविंद यादव, शशिकांत पाण्डेय, देवेन्द्र यादव, जुगल किशोर एवं अनुराग बरनवाल का अपने खेतो से फूलों की माला पहनाकर ट्रांसपोर्ट नगर के प्रभावित किसानों ने सम्मानित किया. अदालत के आदेश के बाद शुक्रवार को ट्रांसपोर्टनगर के किसानों ने बैरवन करनाडाड़ी में जुलूस निकाला.

इस दौरान किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय मुन्ना ने इसे न्याय की जीत बताई. उन्होंने बताया कि अदालत ने बयान के लिए दो नवम्बर 2023 की तिथि भी मुकर्रर की है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि किसानों के व्यापक हितों की अनदेखी की जा रही है. लाठीचार्ज के दौरान महिलाओं, किशोर और बच्चियों को भी नहीं बख्शा गया. अधिकारियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए. इस मौके पर विजय वर्मा, उदय प्रताप पटेल, मेवा पटेल, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, अमलेश पटेल आदि शामिल रहे.