ट्रेनिंग के लिए जा रही EVM को सपा नेताओं ने रोककर काटा बवाल, DM बोलें फैलाई जा रही अफवाह...

The SP leaders stopped the EVM going for training and created a ruckus, DM said the rumor being spread. मतगणना के प्रशिक्षण हेतु जा रही इबीएम को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रोककर जमकर बवाल काटा है. 2 पिकअप को रोककर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इतना बवाल किया है कि मौके पर भारी फोर्स तैनात है. सपा समर्थक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. दूसरी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि चुनाव संबंधित सभी ईवीएम सीआरपीएफ की निगरानी में सील बंद है.

ट्रेनिंग के लिए जा रही EVM को सपा नेताओं ने रोककर काटा बवाल, DM बोलें फैलाई जा रही अफवाह...
पहाड़िया मंडी में बवाल के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी समाजवादी पार्टी के नेताओं को समझाते हुए।

वाराणसी,भदैनी मिरर। मतदान के बाद पहाड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रुम के चारों तरह समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जाल फैला रखा है। एक-एक गतिविधि पर वह नजर रख रहे है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब ट्रेनिंग के लिए पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से EVM मशीने यूपी कालेज ले जाई जा रही थी। ईबीएम लदे पिकअप को रोककर विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गई। 

मतगणना की कल होनी है ट्रेनिंग

मतदान के बाद सभी विधानसभा की ईबीएम स्ट्रांग रूम में रखवाई गई है। जो सीआरपीएफ की निगरानी में है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि ईबीएम को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। जो ईवीएम को रोका गया है वह मशीनों से चुनाव से सम्बन्ध नहीं है। सभी ईवीएम 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए लगे कर्मियों को कल दी जाने वाले ट्रेनिंग के लिए यूपी कालेज जा रही थी जब इसे रोककर बवाल किया गया। 

प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थी। कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु यह मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं। जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं।