EVM मामला: DM और CP ने की प्रत्यशियों से वार्तालाप, बोले DM जिस भी प्रत्याशी को शक हो चेक कर लें स्ट्रांग रुम...

EVM case: DM and CP held talks with the candidates, said DM, whoever doubts the candidate, check the strong room. प्रशिक्षण के लिए जा रही ईवीएम मशीन को पकड़कर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने वाराणसी में जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कमान संभाली और मौके पर पहुंचकर प्रत्याशियों से वार्तालाप किया.

EVM मामला: DM और CP ने की प्रत्यशियों से वार्तालाप, बोले DM जिस भी प्रत्याशी को शक हो चेक कर लें स्ट्रांग रुम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रुम से प्रशिक्षण के लिए ले जाये जा रहे इवीएम को रोककर सपा कार्यकर्ताओं ने किये जा रहे हंगामे को बढ़ता देख डीएम और सीपी ने मौके पर पहुंच कर कमान सम्भाली। डीएम ने हंगामा कर रहे लोगों को स्ट्रॉन्ग रुम को चेक करवाने का आश्वसन देते हुए कहा कि जिसे भी शक है उन्हें स्ट्रांग रुम चेक करवा दिया जाएगा।

इस दौरान डीएम ने मीडिया से बताया कि वाहन पर ले जाई जा रही प्रशिक्षण वाली 20 ईवीएम, बोल्ट ईवीएम नहीं है। उसी की वजह से लोगों में भ्रम फैला है। भ्रम फैलने और भीड़ बढ़ने की वजह से यहां ज्यादा कन्फ्यूजन हुआ और अफवाह फैलती गई। उन्होंने सपा मुखि‍या अखि‍लेश यादव द्वारा ये आरोप लगाया गया कि‍ ईवीएम को ना हटाने का आदेश चुनाव आयोग का है, फि‍र ऐसा क्‍यों कि‍या गया। इसपर डीएम ने बताया कि‍ केवल बोल्‍ट ईवीएम को नहीं हटाने का आदेश है।

डीएम ने बताया कि ईवीएम का मिलान कर लोगों को संतुष्ट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सारी ईवीएम के लिस्ट की हार्ड क़ॉपी लोगों की दी जा रही है। वहीं दो गाड़ी ईवीएम मशीन स्ट्रांग रुम  चले जाने के सवाल पर डीएम ने स्पष्ट किया कि यहां लोगों को सीसीटीवी से चेक करवाया जा चुका है, यह पहली ही गाड़ी थी, इसके पहले कोई गाड़ी यहां से नहीं गई है। इस पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी लगा हुआ है।

बोल्ट ईवीएम स्ट्रॉन्ग रुम में ही सीसीटीवी के नजर में रखी गई है। कोई भी कैंडिडेट या पार्टी पदाधिकारी आता है तो उसे बकायदा स्ट्रांग रुम चेक करवाया जा रहा है। ये दो ही माध्यम है जिससे ये वैरिफाईड हो सकता है कि बोल्ट ईवीएम यहीं पर है। ट्रेनिंग के लिए 200 मशीनें आई है, उसमें से 20 मशीनें निकाल गई थी, जिनके नंबर का मिलान किया जा रहा है।