तुर्कीए सरिया से ऑपरेशन दोस्त खत्म कर लौटे NDRF टीम का हुआ स्वागत, बोले मंत्री - जवानों ने मानवता की सेवा की...
तुर्किए-सीरिया में आये भूकम्प आपदा में ऑपरेशन दोस्त के तहत लगातार बारह दिन के राहत-बचाव कार्य के बाद स्वदेश लौटे एनडीआरएफ जवानों शुक्रवार को का भव्य स्वागत किया गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। तुर्किए-सीरिया में आये भूकम्प आपदा में ऑपरेशन दोस्त के तहत लगातार बारह दिन के राहत-बचाव कार्य के बाद स्वदेश लौटे एनडीआरएफ जवानों शुक्रवार को का भव्य स्वागत किया गया। गौतम बुद्ध भवन स्थित वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट में आयोजित स्वागत समारोह में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मंत्री रविन्द्र जायसवाल और कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने जवानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने कहा कि बचावकर्मियों ने मानवता की बहुत बड़ी सेवा की है और भारत को गौरवान्वित किया है। एनडीआरएफ की कुल तीन टीम को भूकंप प्रभावित देश तुर्किये में भेजा गया था। जिसमें ऑपरेशन दोस्त के तहत एनडीआरएफ वाराणसी की अंतिम टीम तुर्किए से स्वदेश लौट आई है। उन्होनें जवानों के इस कार्य की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम में विभिन्न एनजीओ के सदस्य तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।