BHU: पांच छात्रों का निलंबन हुआ वापस, लिंबडी हॉस्टल के पास हुई थी मारपीट...
छह माह पूर्व हुए मारपीट मामले में निलंबित हुए पांच छात्रों का निलंबन विश्वविद्यालय ने वापस ले लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के कुलसचिव ने निलंबित हुए पांच छात्रों का बुधवार शाम 5 बजे निलंबन वापस ले लिया है. यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई है. इनको आईआईटी बीएचयू के लिंबडी हॉस्टल, साइबर लाइब्रेरी के पास हुई मारपीट के मामले में बीते अक्तूबर महीने में छह माह के लिए निलंबित किया गया था. विश्वविद्यालय की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है.
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार कला संकाय के बीए आनर्स तृतीय वर्ष के छात्र विनीत मिश्रा, बिट्टू बाबू, अंकित पाल, श्वेताम उपाध्याय और रौनक मिश्रा का निलंबन वापस लिया गया है. सहायक कुलसचिव शिक्षण पीके सिन्हा ने कहा कि एक छात्र विनीत मिश्रा का परिणाम बिना कोर्ट की अनुमति के नहीं घोषित किया जाएगा. छात्रों के निलंबन वापसी की सूचना संबंधित संकाय के प्रमुख समेत अन्य अधिकारियों को भी दी गई है.