डॉन ब्रदर्स के मर्डर पर बोले ओमप्रकाश राजभर - पुलिस अभिरक्षा में हत्या हुई और राइफल से गोली तक नहीं निकली...

अतीक और अशरफ के हत्याकांड को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

डॉन ब्रदर्स के मर्डर पर बोले ओमप्रकाश राजभर - पुलिस अभिरक्षा में हत्या हुई और राइफल से गोली तक नहीं निकली...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अतीक अहमद हत्याकांड के मामले में बुधवार को अपने निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि  पुलिस कस्टडी में अपराधी हत्या कर दे यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जब अपराधी गोली चला रहा है और साथ में जो सिक्योरिटी (पुलिस) के लोग थे, उनको भी वहां गोली चलानी चाहिए थी। यह दुर्भाग्य है कि एक भी राइफल से गोली तक नहीं निकली। जो 17 पुलिसकर्मी थे उन सभी के पास भी असलहे थे, लेकिन गोली नहीं निकली तो यह जांच का विषय है।


जहां देखिए भगवान को लपेट रहे

अतीक अहमद की हत्या के बाद धार्मिक नारे लगाए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब तो एक परिचर्चा हो गई है कि जहां बलात्कार हो गए वहां भी जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं, गोली मार रहे हैं वहां भी जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं, जहां गाली और मारपीट कर रहे हैं वहां भी श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं, जहां दंगा हो रहा है वहां भी श्रीराम कह रहे हैं। जहां देखिए वहां भगवान को भी लपेट दे रहे हैं। 

क्यों है हत्यारों को जेल में खतरा

अतीक अहमद की हत्या करने वाले युवकों को जेल में खतरा बताए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पुलिस तीनों हत्यारों को रिमांड पर ले ली है और जांच कर रही है। हम जेल में उनसे पूछे नहीं गए थे कि उनको खतरा है कि नहीं लेकिन इतना जरूर है कि एक बड़ा माफिया मारा गया है, जिन लोगों ने मारा है वह कोई बड़ा राज ना उगल दें इस नाते उनको भी खतरा है।