बीजेपी के सभासद से अभद्रता के आरोप में दरोगा लाइन हाजिर, एमएलसी ने की थी उच्चाधिकारियों से शिकायत...

Sub Inspector line hazir on charges of indecency with BJP member. MLC had complained to the higher officials. बीजेपी के सभासद से अभद्रता करने के आरोप में रामनगर थाने के दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

बीजेपी के सभासद से अभद्रता के आरोप में दरोगा लाइन हाजिर, एमएलसी ने की थी उच्चाधिकारियों से शिकायत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने रामनगर थाने के दरोगा राजेश दूबे को लाइन हाजिर कर दिया है। दरोगा राजेश दूबे पर भाजपा सभासद रामनरेश सोनकर से अभद्रता का आरोप है। बुधवार को मुकदमें में अब तक कार्रवाई जानने के लिए सभासद रामनगर थाने पहुंचे थे। जहां उनसे बदसलूकी हुई। जानकारी मिलते ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता थाने पांच गए थे। जिसके बाद मामला बिगड़ता देख रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने समझाने की कोशिश किए मगर कार्यकर्ता कार्रवाई पर अड़े रहे।

बीजेपी एमएलसी ने तत्काल पुलिस कमिश्नर को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। सीपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर करने के डीसीपी काशी जोन को निर्देश दिया। दरोगा पर कार्यवाई होने के बाद मामला शांत हुआ और बीजेपी नेता थाने से हटे।

बता दें , रामनगर के उदयपुर वार्ड में अवैध कपूर फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसके बाद सभासद रामनरेश सोनकर ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना दरोगा राजेश दूबे कर रहे थे। विवेचना के दौरान दरोगा वादी से कई बार फोन पर वार्ता किए मगर मौके पर जाने के बजाय दरोगा सभासद से ही बदसलूकी करते रहे।