महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली...

महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज (संकट मोचन पुरानी गली) के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली.

वाराणसी, भदैनी मिरर। महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज (संकट मोचन पुरानी गली) के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय प्रियदर्शी, पूर्व पार्षद कमल पटेल और समाजसेवी रामयश मिश्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. रैली संकट मोचन पुरानी गली से निकली, रैली में शामिल सैकड़ो छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी पोस्टर लेकर चल रहे थे.

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय प्रियदर्शी ने कहा कि काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी है. यहां पर पढ़े-लिखे लोग ज्यादा है लेकिन यहां पर वोट का प्रतिशत 50 या 60 फीसदी से अधिक नहीं होता है, यहां पर बाकी 40% लोग मतदान ही नहीं करते. इनको जगाने के उद्देश्य को लेकर यह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है. वहीं पूर्व पार्षद कमल पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में सबको वोट देने का अधिकार है. अपने वोट का प्रयोग करें और मजबूत और टिकाऊ सरकार बनाएं. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर भोगाबीर,  साकेत नगर, संकट मोचन मन्दिर मुख्य द्वार से होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गई. मतदाता जागरूकता रैली में विजय शंकर राय, रमाशंकर तिवारी, कृपा शंकर सिंह, मानसा श्रीवास्तव, हिमानी पाठक, नगमा नागर, सर्वेश राय, कौस्तुभ राय, सर्वेश राय  सहित विद्यालय के सैकड़ो छात्राएं शामिल  थे.