कोर्स समाप्त नहीं कैसे दें परीक्षा, BHU के वाणिज्य संकाय के छात्रों ने 1 माह परीक्षा टालने को लेकर दिया धरना...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक बार फिर छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना शुरु कर चुके है.

कोर्स समाप्त नहीं कैसे दें परीक्षा, BHU के वाणिज्य संकाय के छात्रों ने 1 माह परीक्षा टालने को लेकर दिया धरना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक बार फिर छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना शुरु कर चुके है. कुलपति आवास के बाहर राजाराम छात्रावास के छात्रों का धरना शांत होते ही शुक्रवार को वाणिज्य संकाय के छात्रों ने संकाय के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

छात्रों का आरोप है की उनका कोर्स अभी समाप्त नहीं हुआ है और अगस्त के पहले सप्ताह से ही परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. शिकायत करने पर कमेटी बनाए जाने का आश्वासन मिल रहा है. धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि हमने लिखित शिकायत कुलपति से की थी, उसमें हमने लिखा था कि हमारे कोर्स अभी समाप्त नहीं हुए हैं‌, उससे पहले हमारी परीक्षा कराई जा रही है. लेकिन उसके बाद भी परीक्षा तिथि अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित कर दी गई है. छात्रों की नाराजगी है कि अभी जब हमने अपनी पूरी पढ़ाई ही नहीं समाप्त की है तो परीक्षा कैसे देंगे ? छात्रों की मांग है कि परीक्षा कम से कम 1 माह तक टाली जाए जिससे हम अपने कोर्स की पढ़ाई पूरी कर ले.