वाराणसी: छात्रों ने दर्ज FIR को लेकर किया चक्काजाम, फूल विक्रेताओं और छात्रों से हुई झड़प का है मामला
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों और फूलमंडी के फूल विक्रेताओं से पिछले महीने 18 अगस्त को हुई मारपीट मामले में दर्ज प्राथमिकी में निर्दोष छात्रों के नाम शामिल होने पर आक्रोशित छात्रों ने गेट नंबर 2 के सामने चक्काजाम कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों और फूलमंडी के फूल विक्रेताओं से पिछले महीने 18 अगस्त को हुई मारपीट मामले में दर्ज प्राथमिकी में निर्दोष छात्रों के नाम शामिल होने पर आक्रोशित छात्रों ने गेट नंबर 2 के सामने चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पहले स्थानीय पुलिस पहुंची, लेकिन छात्र रोडवेज चौकी प्रभारी पर ही आरोप लगाने लगे. उसके बाद डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल पहुंचे, जिनके आश्वासन पर छात्र माने.
चक्काजाम करने वाले छात्रों का नेतृत्व कर रहे शिवम तिवारी ने कहा कि पिछले 25 दिनों से हम मानसिक रूप से प्रताड़ित है कि हम अपना दुख दर्द किसी से साझा नहीं कर पा रहे है. कहा कि हम लगातार पुलिस के दरवाजे का चक्कर काट रहे है, पूछ रहे है कि हमारे नाम से फर्जी मुकदमा क्यों हो गया तो कोई जवाब देने वाला नहीं है. आज थक-हारकर चक्काजाम करना पड़ा. जबकि फूलमंडी के लोग विश्वविद्यालय के अंदर घुसकर पहले गार्ड को पीटे. हम लोगों ने केवल गार्ड की रक्षा करते है तो हम ही लोगों पर मुकदमा हो जाता है. छात्रों की मांग है कि मुकदमा समाप्त किया जाए.
डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने कहा कि पिछले महीने छात्र और फूलमंडी के दुकानदारों के बीच मारपीट की घटना हो गई थी. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचकर कार्रवाई की थी. छात्रों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है. छात्रों की मांग है कि जो शामिल नहीं है उनका नाम FIR से निकाला जाए, छात्रों को आश्वासन देकर शांत करवाया गया है