BHU के विज्ञान संस्थान में विद्यार्थी कल्याण डेस्क शुरू, वर्किंग डे पर टीचर्स करेंगे स्टूडेंट्स का काउंसलिंग...

संस्थान के न्यू लेक्चर थियेटर भवन के भूतल पर स्थापित इस डेस्क पर प्रत्येक कार्यदिवस में सायं 4 से 5 बजे तक संस्थान के शिक्षक उपस्थित रहेंगे.

BHU के विज्ञान संस्थान में विद्यार्थी कल्याण डेस्क शुरू, वर्किंग डे पर टीचर्स करेंगे स्टूडेंट्स का काउंसलिंग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के विज्ञान संस्थान में विद्यार्थी कल्याण डेस्क ने काम करना आरंभ कर दिया है. संस्थान में आरम्भ “विद्यार्थी कल्याण पहल” के तहत शुरू की गई इस डेस्क के माध्यम से शिक्षक ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को स्वस्थ व सक्रिय जीवन जीने, तनाव व अवसाद से निपटने तथा उनके शारीरिक, मानसिक व मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन व सहायता प्रदान करेंगे.

संस्थान के न्यू लेक्चर थियेटर भवन के भूतल पर स्थापित इस डेस्क पर प्रत्येक कार्यदिवस में सायं 4 से 5 बजे तक संस्थान के शिक्षक उपस्थित रहेंगे. जिनसे विद्यार्थी आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क कर सकेंगे. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस पहल के तहत एक ईमेल wellbeing.isc@bhu.ac.in भी जारी किया गया है.