प्रेस कांफ्रेंस में मदरसा के प्रबंधक और पीड़ित महिलाओं के बीच हंगामा, प्रबंधन के लोगों ने महिला से की बदसलूकी...

मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया जब मदरसा दायरतुल उलूम के प्रबंधक रिजवान सहित अन्य लोग प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

प्रेस कांफ्रेंस में मदरसा के प्रबंधक और पीड़ित महिलाओं के बीच हंगामा, प्रबंधन के लोगों ने महिला से की बदसलूकी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया जब मदरसा दायरतुल उलूम के प्रबंधक रिजवान सहित अन्य लोग प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. मदरसा में शिक्षिका की परमानेंट नौकरी दिलाने के नाम पर प्रबंधक पर पैसे लेने और छेड़खानी के आरोप के बाद पहली बार मदरसे का प्रबंधक रिजवान प्रेस कांफ्रेंस कर रहा था.

इसी बीच मदरसे के प्रबंधक द्वारा पीड़ित महिलाओं को प्रेस कांफ्रेंस की जानकारी हो गई और बुधवार को मैदागिन स्थित पराड़कर भवन पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही चप्पलों से पिटाई कर दी. जिसके बाद प्रबंधक के लोगों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. करीब पांच मिनट तक वहां गहमा-गहमी का माहौल रहा. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.

मदरसें की दो शिक्षिकाओं ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था की मदरसा प्रबंधक रिजवान ने स्थाई नियुक्ति के लिए दो शिक्षिकाओं से 15-15 लाख रुपये मांगे थे. शारीरिक शोषण का दबाव बना रहा था. पीड़िता ने फाइल बनाने के नाम पर दो लाख रुपये दे भी दिए थे. आरोप था की बीते 28 जून को प्रबंधक ने उसे इंटरव्यू के नाम पर मदरसे में बुलाया और फिर मारपीट की. पिछले सप्ताह शिक्षिकाओं ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, जिसके बाद अफसरों की निद्रा टूटी और आननफानन में जैतपुरा थाने में प्रबंधक रिजवान अहमद और एक अन्य कर्मी बेलाल पर मुकदमा दर्ज हुआ था.