#Photos में देखें देव दीपावली की तैयारियां: फूलो से सज रहा बाबा का दरबार, श्रद्धालुओं की पहुंचने लगी भारी भीड़...

विश्व प्रसिद्ध काशी ह्रदय दीपावली की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. शहर में वीआईपी का आगमन शुरू हो गया है, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी काशी पहुंच चुके हैं.

#Photos में देखें देव दीपावली की तैयारियां: फूलो से सज रहा बाबा का दरबार, श्रद्धालुओं की पहुंचने लगी भारी भीड़...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व प्रसिद्ध काशी ह्रदय दीपावली की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. शहर में वीआईपी का आगमन शुरू हो गया है, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी काशी पहुंच चुके हैं. लगातार पर्यटकों का आगमन वाराणसी हो रहा है. एयरपोर्ट पर पर्यटकों के स्वागत का खास इंतजाम किया गया है. वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम के कोने-कोने को फूलों से खास सजावट की जा रही है. 50 टन विभिन्न फूलों से दरबार को सजाने की तैयारी चल रही है. देव दीपावली से पूर्व श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा हुआ है.

वहीं नगर निगम द्वारा लाइटिंग के कार्यो में कचहरी रोड व चैराहा, तेलियाबाग क्रासिंग, हुकुलगंज मकबुल आलम रोड, सर्किट हाउस, बड़ा गणेश लोहटिया, लहुराबीर चैराहा, चैरामाता मंदिर मलदहिया, जगतगंज, तिराहा, कलेक्ट्रेट, कचहरी परिसर इत्यादि स्थानों पर तिरंगा स्पायरल एल0ई0डी0 लाइटिंग से सजावट का कार्य किया गया है. नगर निगम, वाराणसी द्वारा घाटों पर रविदास घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट, भदैनी घाट, सीता घाट, चेतसिंह घाट, रींवा घाट, हनुमान घाट, से हरिश्चन्द्र घाट तक सभी विद्युत पोलों व पर तिरंगा स्पायरल एल.ई.डी. लाइटिंग से सजावट का कार्य किया जा चुका है. साथ ही इन घाटों के सामने की दीवारों पर आकर्षक झालरों से सजावट का कार्य किया गया है.

 
चेत सिंह घाट होगा आकर्षण का केंद्र


काशी में पहली बार लाइव चरित्रों पर आधारित 20 लेजर प्रोजेक्टर्स द्वारा 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो होने जा रहा है. इस शो का आयोजन उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है. इस शो की विशेषता यह है कि इसे माँ गंगा के ऐतिहासिक चेत सिंह घाट की दीवारों पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग के द्वारा माँ गंगा के अवतरण की यात्रा को दिखाया जाएगा. इतिहास के पात्रों को फिर से बनाया गया और इसमें विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए संगीत और ध्वनि के साथ ऐसा वातावरण बनेगा. जहां दर्शक को लगेगा कि वह कहानी का हिस्सा है और ये शो दर्शकों के मानस पटल पर अमिट स्मृति छोड़ेगा. टेक्नोलॉजी का यह मेल कथा और चरित्रों को सजिवन्त करता है. इसके साथ ही लेजर और लाईट मल्टीमिडिया शो भी है जो टाइम कोड द्वारा प्रसारित किया जाएगा,
इसमें संगीत की ध्वनि के साथ लेज़र और लाइट्स का एक अनूठा तालमेल देखने को मिलेगा जो वह उपस्थित लोगो मंत्रमुग्ध कर देगा. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने रेत पर ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी.