चंदौली में CM योगी ने 963 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर गिनाई नीतियां, जनप्रतिनिधियों के मांगों को किया दरकिनार...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में 963 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

चंदौली में CM योगी ने 963 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर गिनाई नीतियां, जनप्रतिनिधियों के मांगों को किया दरकिनार...

चंदौली, भदैनी मिरर। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल कॉलेज के मैदान में रविवार को दोपहर 2:00 बजे पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छोटे बच्चों को अन्नप्रासन करने के साथ ही 963 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए दर्जनों लाभार्थियों को मंच पर चेक,लैपटॉप, एवं आवास की चाबी सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर प्रदर्शनों का अवलोकन किया। इसके बाद कॉलेज भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जनसभा स्थल से जिले के भाजपा विधायकों और केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने जनपद में कई गंभीर मुद्दों को उठाया। जिसको कि मुख्यमंत्री ने सीधे दरकिनार करते हुए सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता को गिना कर ही कार्यक्रम को सिमित रखा। जिसमें मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश वालों ने पीड़ितों नगर सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही चकिया से भाजपा विधायक कैलाश खरवार ने मंच के माध्यम से सीएम योगी के सामने विधानसभा क्षेत्र के नौगढ़ और चकिया तहसील को सूखा घोषित करने के साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर जर्जर चंद्रप्रभा बांध के जीर्णोद्धार की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने जर्जर बात की मरम्मत ना होने पर उस से होने वाले जल धन की समस्या को भी उठाया। वही चकिया विधानसभा क्षेत्र में तमाम जर्जर हो चुकी सड़कों के मरम्मत की भी मांग की। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नगर के सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी, एमएससी, बीकॉम, एमकॉम, बीएड, बीटीसी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने नारायणपुर गंगा नहर को चंद्रमा तक पक्का कराने की मांग रखी।

वही जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारी निरंतर विकास कार्यों को गति दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बेहतर प्रयास और नीतियों की वजह से भारत आज विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ चंदौली जनपद में भी विकास कार्यों की काफी गति तेज हुई है। और यही वजह है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा,सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, सर्वेश कुशवाहा, इसके साथ ही डीएम ईशा दुहन,एसपी अंकुर अग्रवाल सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएम के जनसभा में हुई धक्का-मुक्की
चंदौली जनपद में महेंद्र पालीटेक्निक कालेज परिसर में सीएम योगी के जनसभा स्थल पर योगी के आगमन से पूर्व मंच के सामने बैठने और सीएम का कार्यक्रम को देखने को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और बीजेपी के बड़े नेताओं ने मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराया।


संवाददाता कार्तिकेय पांडेय