साड़ी कारोबारी गायब: बेटे की तहरीर पर अपहरण का FIR दर्ज, फोन करके खुद को बताया था मुसीबत में...

साड़ी कारोबारी महमूद आलम के गायब होने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. पुलिस प्रकरण को लेकर हलकान है.

साड़ी कारोबारी गायब: बेटे की तहरीर पर अपहरण का FIR दर्ज, फोन करके खुद को बताया था मुसीबत में...
साड़ी कारोबारी महमूद आलम

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के गौरीगंज निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम के गायब होने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. अपहरण की सूचना पर भेलूपुर थाने की फोर्स के आलावा उच्चाधिकारी हलकान रहे. देर रात 11 बजे डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम भेलूपुर थाने पहुंचे और जानकारी लेने के बाद परिजनों से वार्ता की. डीसीपी ने एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है.

पुलिस को व्यापारी महमूद आलम के पुत्र फैजान ने बताया की उसके पिता  तीन बजे घर से निकले थे. जिसके बाद करीब छह बजे शाम फैजान को फोन करके खुद को मुसीबत में होने की बात कही और 8 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा. फैजान के मुताबिक उसके पिता का मोबाइल तबसे बंद आ रहा है. पुत्र की सूचना पर प्रकरण की गंभीरता देखते हुए भेलूपुर इंस्पेक्टर रामाकांत दूबे ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

मूल खबर: साड़ी कारोबारी गायब: बेटे की तहरीर पर अपहरण का FIR दर्ज, फोन करके खुद को मुसीबत में बताया था...

भेलूपुर थाने पहुँचे डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने निर्देश पर टीमें गठित कर पुलिस ने व्यापारी का मोबाइल ट्रेस करना शुरु कर दिया है. वहीं पुलिस की टीमें घर के आस-पास के साथ ही चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है की गठित की गई पुलिस टीमें लगी हुई है, जल्द ही प्रकरण का अनावरण होगा. प्रकरण में आईपीसी की धारा 364 में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है.