स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्रता दिवस, बोले बाबा प्रकाशध्यानानन्द- विद्यालयी बच्चों के कन्धों पर निर्भर है भावी भारत का निर्माण...
रमना (गड़वाघाट) वाराणसी स्थानीय सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट द्वारा संचालित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में गणतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रमना (गड़वाघाट) वाराणसी स्थानीय सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट द्वारा संचालित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में गणतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
केसरिया, सफेद एवं हरे रंग के गुब्बारों एवं तिरंगे झण्डे से सजे स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जब मुख्य अतिथि ने तिरंगा झण्डा फहराया, बच्चों की करतल ध्वनि ने एक बार आजादी के उमंग को पुर्नजीवित कर दिया। तत्पश्चात् चारों सदनों (टैगोर, रमन, दयानन्द एवं विवेकानन्द) के कप्तानों सहित हेड व्वाय व हेड गर्ल के नेतृत्व ने झण्डे को सलामी दी।
झण्डोत्तोलन के बाद प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एक तरफ जहाँ भारत के विभिन्न प्रान्तों की लोकनृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीयता से ओतप्रोत देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने वाहवाहिया लूटी। अन्त में वन्दे मातरम् की आकर्षक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।
कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द जी ने कहा कि विद्यालयी बच्चों के कन्धों पर भावी भारत का निर्माण
निर्भर है क्योंकि स्वतंत्रता की अर्द्धशताब्दी बीत जाने के बाद भी हमारे समाज के बौद्धिक वर्ग की अनमयस्कता ने विकास की गति को कम कर दिया है। ऐसे में बच्चों को राष्ट्रीय पर्वों की तरफ उन्मुख होकर उनके महत्व को समझने एवं समझाने की जरूरत है।प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने इस अवसर पर सभी से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त शान्तियुक्त एवं सशक्त देश बनाने की अपील की है।
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.एस. सिंह ने दिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर अजय कुमार चौबे ने किया। उक्त अवसर पर छात्रावास अधीक्षक ले एमएस यादव हवालदार, शशिकांत शर्मा, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।