बीएनएस इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम...
देश के 75वें गणतंत्र दिवस को नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल को धूमधाम से मनाया गया. ठंड के बाबजूद स्कूली बच्चों ने पूरे जोश और सम्मान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जिसके बाद राष्ट्रगान से तिरंगे को सलामी दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के 75वें गणतंत्र दिवस को नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल को धूमधाम से मनाया गया. ठंड के बाबजूद स्कूली बच्चों ने पूरे जोश और सम्मान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जिसके बाद राष्ट्रगान से तिरंगे को सलामी दी.
स्कूल के सभी बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. विद्यालय के व्यवस्थापक रामनरेश सिंह ने ध्वजारोहण का कार्य सकुशल संपन्न कराया, निदेशक संदीप सिंह ने पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से साधुवाद दिया. संदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व बच्चों में देशभक्ति की भावना अंकुरित करता है. बच्चे आगे चलकर देशहित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते है. उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए न जाने कितने सपूतों ने अपने जान की बाजी लगा देते है. यह राष्ट्रीय पर्व उन बलिदानों को नमन करने का मौका होता है.