भेलूपुर डकैती कांड: फरार जगदीश पटेल को खोजती रही पुलिस, कोर्ट में कर दिया आत्मसमर्पण...

भेलूपुर डकैती कांड में फरार चल रहे गुजरात के गांधी नगर निवासी जगदीश पटेल को पुलिस खोजती रही और वह पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया.

भेलूपुर डकैती कांड: फरार जगदीश पटेल को खोजती रही पुलिस, कोर्ट में कर दिया आत्मसमर्पण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गुजरात की कंपनी के कार्यालय में 1.40 करोड़ की डकैती प्रकरण में जगदीश पटेल ने सिविल जज जूनियर डिविजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में आत्मसर्पण कर दिया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.भेलूपुर पुलिस लंबे समय से गुजरात के गांधी नगर निवासी जगदीश पटेल अपने अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह और सिद्धार्थ श्रीवास्तव के जरिए कोर्ट पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

भेलूपुर थाना क्षेत्र के बैजनत्था स्थिति आदि शंकराचार्य कॉलोनी में गुजरात की फर्म के कार्यालय में 29 मई की रात 1.40 करोड़ की डकैती हुई थी. दो दिन बाद 31 मई 2023 की रात लावारिस हाल में संकुलधारा स्थित एक गाड़ी की डिग्गी में 92.94 लाख रुपए भेलूपुर पुलिस ने बरामद किया था. फर्म के कर्मचारी विक्रम सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा समेत 12 असलहाधारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सारनाथ के तिलमापुर निवासी मास्टरमाइंड अजीत मिश्रा समेत पांच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि गुजरात निवासी जगदीश पटेल और अनुभव पांडेय उर्फ सागर फरार घोषित किए गए थे. अब जगदीश पटेल ने आत्मसमर्पण कर दिया है.