सीजर हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग, टीम दे रही ताबड़तोड़ दबिश...

बाबतपुर फ्लाइओवर (फूलपुर) पर रविवार शाम सरेराह सिर में गोली मारकर रिकवरी एजेंट (सीजर) वीर बहादुर सिंह (45 वर्ष) की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सीजर हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग, टीम दे रही ताबड़तोड़ दबिश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबतपुर फ्लाइओवर (फूलपुर) पर रविवार शाम सरेराह सिर में गोली मारकर रिकवरी एजेंट (सीजर) वीर बहादुर सिंह (45 वर्ष) की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस और क्राइम ब्रांच की पांच टीमें गठित की है.  एक टीम प्रयागराज रवाना किया गया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज रवाना हुई टीम ने घटना में प्रयोग कार को बरामद कर ली है. वहीं फूलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच कार के साथ कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्र बताते है कि गोली लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गई थी, पुलिस उस लाइसेंसी हथियार को रिकवर करने में जुटी है. वारदात से पहले पहले दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. इस दौरान हमलावर ने गोली मार दी थी.

पलहीपट्टी (चोलापुर) निवासी वीर बहादुर सिंह वाहन फाइनेंस करने वाली कंपनियों के लिए रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करते थे. रविवार शाम कार सवार दुस्साहसी बदमाश ने वीर बहादुर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम होकर सोमवार को शव परिजनों को सौंपा गया तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का विलाप सुन ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गई. दुस्साहसिक वारदात से लोगों में रोष दिखा. देर शाम शव का अतिम संस्कार किया गया.