घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर: 4 मार्च को PM करेंगे रोड़ शो, 8 घंटे के लिए है डायवर्जन...

Before leaving the house, read this news: PM will do road show on March 4, there is diversion for 8 hours. 4 मार्च को घर से निकलने से पहले यह खबर आपके लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में रोड शो करेंगे इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.

घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर: 4 मार्च को PM करेंगे रोड़ शो, 8 घंटे के लिए है डायवर्जन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सातवें चरण के मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खासकर बनारस की आठों सीटों पर एनडीए का दबदबा कायम रहे इसके लिए खुद अमित शाह मॉनिटरिंग कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मार्च को रोड शो करेंगे, इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियां बरसती रहेंगी। पीएम के रोड शो में ट्रैफिक न हो इसके लिए कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक डायवर्जन लागू कर दिया है। पीएम संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से मलदहिया से लहुराबीर, मैदागिन, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गौदोलिया होते हुए बीएचयू तक रोड शो करेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए यातायात का दबाव बढ़कर कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न न कर दे, इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने आम जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। आप 4 मार्च को घर से निकलने से पहले जान लें कमिश्नरेट वाराणसी का क्या है डायवर्जन प्लान।

  1. - लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन को वीसी आवास की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  2. - चौकाघाट चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को अंध्रापुल चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनो को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट किया गया है।
  3. - जबकि आंध्रापुल चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों को मरीमाई की तरफ जाने पर रोक रहेगी। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो धर्मशाला होकर को जाएगें।
  4. - तेलियाबाग तिराहा से मरीमाई तिराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चौकाघाट की तरफ से जाएंगे।
  5. - मरीमाई तिराहे से मलदहिया चौराहा की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को तेलियाबाग तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो चौकाघाट होकर जाएगें।
  6. - इंगलिशिया लाइन से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को साजन तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सिगरा होकर जाएगें।
  7. - मलदहिया चौराहे से लहुराबीर चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को सिगरा की तरफ डायवर्ट किया गया है।
  8. - साजन तिराहे से मलदहिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक। इन वाहनों को इगंलिशिया तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो धर्मशाला होकर जाएंगे।
  9. - जयसिंह चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  10. - लहुराबीर चौराहे से मलदहिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन पर रोक रहेगी। इन वाहनों को अमर उजाला की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  11. - लहुराबीर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को प्रदीप होटल अमर उजाला तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  12. - काशिका तिराहे से लहुराबीर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  13. - पिपलानी कटरा से लहुराबीर चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  14. - मैदागिन चौराहे से लहुराबीर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन पर रोक रहेगी। इन वाहनों विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, इन्हें गोलगड्डा होते हुए भेजा जाएगा।
  15. - मैदागिन चौराहे से गौदलिया चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  16. -विशेश्वरगंज तिराहे से मैदागिन चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  17. - गौदलिया चौराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगा। इन वाहनों को रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा, जो गुरुबाग/बेनिया होकर जाएंगे।
  18. - रामापुरा चौराहे से गौदलिया चौराहा जाने वाले वाहनों को बेनिया / लक्सा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  19. - सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को भेलूपुर चौराहे की तरफ से भेजा जाएगा।
  20. - अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को ब्राडवे तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  21. - बैंक आफ बड़ौदा से अस्सी तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को रविंद्रपुरी कालोनी की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।- भगवानपुर मोड़ से मालवीय चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को रविदास मंदिर की तरफ से भेजा जाएगा।
  22. - चितईपुर चौराहा से भिखारीपुर तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को करौंदी की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  23. - भिखारीपुर तिराहा से मालवीय चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ड किया जाएगा।