कार्यशाला आयोजित कर बताया सूखे कचरे के निस्तारण का तरीका...

कार्यशाला आयोजित कर बताया सूखे कचरे के निस्तारण का तरीका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया , करो सम्भव और लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इंद्रपुरी कॉलोनी के रैग पिकर्स बस्ती में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सूखे कचरे का उचित निस्तारण किया जाना था ताकि इन कचरों की पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विरेन्द्र कुमार गुप्ता ( श्रीराम पी जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड एजुकेशन, वाराणसी) ने सूखे कचरे के उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि सूखे कचरे को पुनर्चक्रीकरण कर के हम विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएं बनाते है। जिसमे की आप सभी रैग पिकर्स भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है। इसी क्रम में कार्यशाला के मुख्य वक्ता अभिषेक कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर,श्रीराम पी जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड एजुकेशन, वाराणसी ) ने अपने विचारों के माध्यम से रैग पिकर्स मित्रों को प्रोत्साहित कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि आप सभी मित्र वास्तव में स्वच्छ्ता दूत है जो कि हमारे गली,मोहल्लों व शहरों की पर्यावरण से लेकर शहर की स्वच्छ्ता व्यवस्था को बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान देते है। 

कार्यक्रम के माध्यम से रैग पिकर्स मित्रों ने अपनी चुनौती पूर्ण कार्यों को संस्था के कार्यक्रम में सांझा किया। कार्यशाला में करो संभव संस्था से अनुज अग्रवाल  एवम अभिषेक वर्मा तथा लक्ष्य संस्था से अंगद द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी), मोइन खान ( लक्ष्य वालंटियर ) अजीत कुमार पटेल  ( लक्ष्य वालंटियर )आदि लोग उपस्थित थे।