HDFC को IAS बल्लेबाजों ने हराया: IAS टीम के आनंदमोहन रहे ऑफ दी मैच, बेस्ट बॉलर एचडीएफसी के मनीष टंडन को...

HDFC was defeated by IAS batsmen Anand Mohan of IAS team was off the match Manish Tandon of HDFC was the best bowlerHDFC को IAS बल्लेबाजों ने हराया: IAS टीम के आनंदमोहन रहे ऑफ दी मैच, बेस्ट बॉलर एचडीएफसी के मनीष टंडन को...

HDFC को IAS बल्लेबाजों ने हराया: IAS टीम के आनंदमोहन रहे ऑफ दी मैच, बेस्ट बॉलर एचडीएफसी के मनीष टंडन को...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी में मतदान का दिन नजदीक आते ही, प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। रविवार को सिगरा स्थित डॉ  सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में काशी की जनता को जागरुक करने के लिए अधिकारियों ने एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला। आइएएस-11 और एचडीएफसी-11 की इस 20 ओवर के मैच में  आइएएस-11 ने 4 विकेट से बाजी मार ली। 

आइएएस इलेवन टीम के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा नगर आयुक्त प्रणय सिंह भी हिस्सा रहें। कमिश्नर और डीएम ने बताया कि आगामी सात मार्च को जिले में विधानसभा के चुनाव होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए 90 प्रतिशत के अधिक मतदान के लिए लोगों को इस फ्रेंडली मैच के जरिये जागरुक किया गया। 


लो पोलिंग बूथ पर चलेगा अभियान: DM


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि वोटर्स अवैरनेस के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस फ्रेंडली मैच का यही उद्देश्य रहा कि सभी सरकारी कर्मचारी खुद भी वोट करें और अपने परिवार के लोगों के साथ ही अपने महोल्ले-क्षेत्र में भी लोगों को मतदान के लिए जागरुक करें। जिन क्षेत्रों में मतदान कम है वहां की बूथों में भी अब लगातार 15 दिनों तक वहां की जनता को मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा। उद्देश्य सिर्फ एक है कि सात मार्च को वाराणसी में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हो। ऐसी एक्टिविटीज अधिकारियों को भी एक मौका देती है कि वे जनता के बीच जाकर उनमें से एक बनकर उनसे भावनात्मक माध्यम से जुड़े। इस फ्रेंडली क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि एडीजी श्रीराम कुमार रहे। मैन ऑफ दी मैच आईएएस-11 के आनंदमोहन रहे, बेस्ट बॉलर एचडीएफसी-11 के मनीष टंडन, बेस्ट बैट्समैन रिषभ रहे। अम्पायरिंग आरपी गुप्ता और मनोहर ने की।