IPS बनकर जांच के नाम पर बीएचयू स्टूडेंट का बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने दर्ज करवाया मुकदमा..
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की एक छात्रा ने IPS अधिकारी बनकर न्यूड वीडियो बनाने वाले के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की एक छात्रा ने IPS अधिकारी बनकर न्यूड वीडियो बनाने वाले के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है. जौनपुर की मूल निवासी छात्रा का आरोप है की कथित आईपीएस ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा. ब्लैकमेलिंग से प्रताड़ित होने के बाद मैंने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
छात्रा का कहना है बीते 11 सितंबर की रात उसे एक वाट्सएप काल आया. काल करने वाले ने अपना नाम अंकित गुप्ता आइपीएस बताया. वह बोला कि मैं लखनऊ से बोल रहा हूं. उसकी प्रोफाइल पर डीआइजी की डीपी लगी थी. उसने छात्रा से कहा कि आपके प्राइवेट कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो गयी है. सुबह आपके घर पुलिस जायेगी. इतना सुनकर छात्रा रोने लगी. काल करने वाले ने डरा धमका के पैसे मांगे. इस पर छात्रा ने उसे 2400 रुपये ट्रांसफर कर दिए, उसके बाद भी वह नहीं माना और कहा कि आप अपनी बाडी मैच कराइए. उसने बोला की यहां लेडीज पुलिस हैं, जो आपकी बाडी मैच करेंगी.
कुछ महिलाओं के नाम बताकर न्यूड होने को कहा जिसके बाद रोते-रोते छात्रा ने बाडी दिखाई जिसका उसने वीडियो बना लिया. छात्रा का आरोप है कि इसके बाद वीडियो फिल्म उसे भेजकर बदल-बदलकर छह मोबाइल नंबरों से फोन कर पैसे मांग रहा था. छात्रा ने पहले तो लोकलाज के डर से किसी को नहीं बताया लेकिन फोन से लगातार प्रताड़ित होने के बाद लंका थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.