डीएम सख्त: निर्वाचन कार्य में लापरवाही AERO को पड़ी भारी, मुकदमा दर्ज...
निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. लापरवाही पर AERO के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
वाराणसी , भदैनी मिरर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना एईआरओ (बीईओ) को भारी पड़ गया है. डीएम की सख्ती के बाद उप जिलाधिकारी सदर ने शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम के निरीक्षण में मिली शिकायत के बाद की गई है. इस कार्रवाई में निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले अन्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें, जिलाधिकारी वाराणसी को लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रहे थी की 18 वर्ष से 19 वर्ष के लोगो का नाम मतदाता सूची में फार्म भरवा करके शामिल नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी वाराणसी ने औचक निरीक्षण उदय प्रताप कॉलेज में किया. जिसमे डिग्री कालेज में पढ़ रहे नब्बे प्रतिशत लोगो का नाम मतदाता सूची में नहीं चढ़ाया गया था और न ही फार्म भरवा गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी वाराणसी ने मामले की जांच उपजिलाधिकारी सदर को सौंपी. जांच में शिकायत सही मिलने पर जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी सदर/सहायक निर्वाचन अधिकारी वाराणसी ने एईआरओ (बीईओ) अखिलेश कुमार यादव के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 32 के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाया है.
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने पिछले दिनों मातहतों संग निर्वाचन कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान ही चेताया था. कार्य में शिथिलता मिलने पर नाराजगी जताते हुए साफ किया था कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा था की निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मी कॉलेजों के छात्र जो 18 वर्ष पूरे कर चुके हो उनका मतदाता फॉर्म भरवाएं और उन्हे मतदान के अधिकार की जानकारी दें.