बाबा कीनाराम आश्रम में भैरव संग पूजी गईं नवकन्या, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद...
वाराणसी, भदैनी मिरर। शक्ति आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ समापन किया गया। घरों, मन्दिरों समेत शिवाला स्थित बाबा कीनाराम आश्रम के क्रीं कुण्ड में विधि विधान से कन्या पूजन किया गया।
इस अवसर पर अघोरपीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर व सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा निर्देशन में आश्रम में नव कुँवारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूरे किया गया।
इसके पूर्व नन्हीं-नन्हीं कुंवारी कन्याओं का पांव पखारे व शुभता के लिए महावर से रंगे गए, नए वस्त्र, बिंदी, कुमकुम आदि से श्रृंगार के बाद सजीली, चमकदार चुनरियाँ ओढाई गयीं। विधिवत पूजन कर सात्विक भोजन से उन्हें तृप्त किया गया। कन्याओं के नौ देवी स्वरूपों एवं भैरव ने अपने बाल स्वरूप में भक्तगणों को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान कीनाराम स्थल में अत्यधिक संख्या में सम्मिलित भक्तों ने दो गज की दूरी रखते हुए कतारबद्ध तरीके से नव कुमारी एवं भैरव के बाल स्वरूप का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।