मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना: एडिशनल सीपी ने मिले सर्वदलीय नेता, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग...

मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना के तहत कब्जा करने पहुंची वीडीए टीम और पुलिस से हुए किसानों के झड़प में लाठीचार्ज को लेकर सर्वदलीय नेताओं की टीम ने अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना: एडिशनल सीपी ने मिले सर्वदलीय नेता, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बैरवन करनाडाडी में मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना के तहत कब्जा करने पहुंची वीडीए टीम और पुलिस से हुए किसानों के झड़प में लाठीचार्ज को लेकर सर्वदलीय नेताओं की टीम ने अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपकर मांग किया की किसानों, महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करें.

बुधवार को योजना के स्थगन का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था. स्थगन आदेश के बाद ट्रांसपोर्ट नगर योजना बैरवन करनाडाडी से वीडीए के अफसरों को बड़ा झटका लगा. हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद वीडीए कर्मचारियों और बुलडोजर को गांव से हटा लिया गया था. 

मंगलवार को कब्जा करने पहुंची फोर्स के साथ वीडीए टीम की किसानों से झड़प हो गई थी. जिसमें पुलिस ने लाठी भांजी थी, जिसमें कईयों को काफी चोट आई थी. जिसके बाद वीडीए के जूनियर इंजीनियर की तहरीर पर 16 नामजद और अज्ञात के खिलाफ रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.