कोर्ट के आदेश पर मॉडल ममता राय ने 4 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, शूटिंग के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप...

पोस्टर विवाद से इन दिनों सुर्खियों में आई लवकुश अपार्टमेन्ट, रघुनाथ नगर, महमूरगंज, निवासिनी मॉडल ममता राय ने कोर्ट के आदेश पर चार नामजद के खिलाफ भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। पोस्टर विवाद से इन दिनों सुर्खियों में आई लवकुश अपार्टमेन्ट, रघुनाथ नगर, महमूरगंज, निवासिनी मॉडल ममता राय ने कोर्ट के आदेश पर चार नामजद के खिलाफ भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मॉडल ममता राय का कहना है की सोशल मीडिया पर उनकी काफी ख्याति है जिसके कारण उनसे जलने वाले लगातार सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अश्लील और गंदे कमेंट करते है. इसके अलावा उनके साथ रील की शूटिंग के दौरान दुर्व्यवहार करने की कोशिश की गई है. कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रामनगर में शूटिंग के दौरान हुआ दुर्व्यवहार 
 
ममता राय का आरोप है की 15 जुलाई 2022 को वह लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय, रामनगर के पास सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने हेतु शूटिंग कर रही थी. इस दौरान सलारपुर सारनाथ निवासी विक्रान्त सिंह अपने साथी शेर बहादुर सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा व 4 - 5 अज्ञात व्यक्तियों के साथ आए और गलत उद्देश्य से प्रकाशित व प्रसारित करने की गरज से फोटो खीचने लगे. आरोप है की मना करने पर सभी गंदी निगाहों से घूरने और मॉडल के अंगों को छूने की कोशिश करने लगे. इस कृत्यों से डरकर भागने लगी तो सभी ने लज्जा भंग करने के उद्देश्य से उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे.  

चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी 

मॉडल ममता राय ने कहा की घटना से आहत होकर उन्होंने अपना बचाव करते हुये एक वीडियो शेयर किया. आरोप लगाया की 17 अगस्त 2022 को जब वह अपने घर पर थी, तब वह सभी लोग उनके घर आए और घर में घुसने की कोशिश करने लगे. आरोप लगाया की वहां मौजूद लोगो द्वारा जब विरोध किया गया तो वह लोग चेहरे पर तेजाब फेंककर कुरूप करने की धमकी देते हुये बदनाम कर  मान प्रतिष्ठा को धूल करने की धमकी दी. जब शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी मौके से गालियां देते हुए भाग निकले. 

मुकदमा दर्ज कर की जा रही जांच

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि सलारपुर सारनाथ निवासी विक्रांत सिंह, शेरबहादुर सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामजनम सिंह के अलावा 1 अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है. गुण-दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, की मॉडल व यूट्यूबर ममता रॉय के खिलाफ सारनाथ थाने में आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत 25 अगस्त 2022 को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. आरोप था की मॉडल ममता राय ने वाराणसी शहर में फोटो लगाकर उस पर मैं काशी हूँ के साथ अपना नाम लिखवा दी है. जिस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्ति व्यक्त की. आरोप था की विक्रांत सिंह की आपत्ति से नाराज ममता राय ने इंस्टाग्राम पर आकर विक्रांत सिंह और क्षत्रिय महासभा के लोगो को जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. विक्रांत सिंह की तहरीर पर सारनाथ में आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत ममता राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.