मिशन शक्ति ने घोल दी रिश्ते में मिठास, पति-पत्नी के टूट रहे रिश्ते को बचाया...

मिशन शक्ति ने पति-पत्नी के टूटते रिश्ते को बचा लिया है. इसका गवाह बना कपसेठी थाने में स्थित मंदिर.

मिशन शक्ति ने घोल दी रिश्ते में मिठास, पति-पत्नी के टूट रहे रिश्ते को बचाया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। छोटी-छोटी बातों से आई खटास रिश्तों में लंबी दूरी बना देती है. यदि उचित काउंसलिंग और रिश्ते जोड़ने वाले बने तो रिश्ते में फिर से मिठास घुल सकती है. ऐसी ही एक पहल ने पति-पत्नी के मृतप्राय रिश्ते को नई जिंदगी दे दी. मामला है कपसेठी के जमनपुर गांव निवासी नंदलाल और लंका के डाफी गांव निवासी संजना का. एक साल पहले इन दोनों की शादी हुई थी। धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे पर शक होने लगा. इससे पैदा हुए विवाद ने उनके सात जन्मों के रिश्ते पर ग्रहण लगा दिया. नतीजा यह हुआ कि दोनों अलग-अलग रहने लगे. महिला की मां ने इस मामले में एक शिकायती पत्र कपसेठी थाने में दिया. पत्र मिलने पर पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया.

थाना परिसर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मी सोनी गौड़ और पुष्पा देवी ने इस मामले को समझा और इस रिश्ते को नया जीवन देने की ठानी. इसके लिए उनके स्वजन से भी बात की गई. इससे समस्या को समझने में आसानी हुई. दोनों ने पति-पत्नी से बात शुरू की. हर पहलू सुना और काउंसलिंग की. पहले तो पति-पत्नी बातचीत को राजी नहीं हुए लेकिन धीरे-धीरे किया गया प्रयास रंग लाया और दोनों बातचीत को तैयार हो गए. एक बार जब वे बातचीत को तैयार हुए तो सारे गिले-शिकवे भी दूर होते चले गए और दोनों साथ रहने को तैयार हो गए. दिनभर की मशक्कत के बाद रिश्ते को मिले। नए जीवन का उत्सव थाना परिसर स्थित मंदिर में मनाया गया. पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे के गले में माला पहनाई और विदा हुए. अक्सर आलोचना का शिकार होने वाली पुलिस की लोग इस मामले में दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे हैं.