मेयर ने 1 करोड़ 57 लाख 80 हजार के लागत से 4 कार्यो का किया शिलायंस, जाने किस वार्ड को क्या मिला...

नगर के प्रथम नागरिक मेयर अशोक तिवारी ने रविवार को 1 करोड़ 57 लाख 80 हजार के लागत से विभिन्न वार्डों के चार कार्यों का शिलान्यास किया.

मेयर ने 1 करोड़ 57 लाख 80 हजार के लागत से 4 कार्यो का किया शिलायंस, जाने किस वार्ड को क्या मिला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर के प्रथम नागरिक मेयर अशोक तिवारी ने रविवार को 1 करोड़ 57 लाख 80 हजार के लागत से विभिन्न वार्डों के चार कार्यों का शिलान्यास किया.

सिगरा स्थित सोनिया कूड़ा घर से भारत सेवा आश्रम संघ तक रिसर्फेसिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 56 लाख है.

सुसुवाही वार्ड के अंतर्गत 24 नग हैंडपंप रिबोर कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29.92 लाख है.

पिसौर वार्ड के अंतर्गत 28 नग हैंडपंप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 32.41 लाख है.

करौंदी वार्ड अंतर्गत 14 नग हैंडपंप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 17.45 लाख है. कार्यक्रम के दौरान पार्षद सिंधु सोनकर, प्रवीन राय, सुरेश कुमार, श्याम भूषण शर्मा, विनीत सिंह, गोविंद प्रसाद सिंह व मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्र, उपाध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.