पोखरे में स्नान के दौरान डूबने से मेस्तर की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम...
वाराणसी,भदैनी मिरर। चितईपुर के भिखारीपुर पोखरे में स्नान के दौरान पवन कुमार डोम (22) की डूबने से मौत हो गई. छोटे भाई ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन दौड़कर पोखरे के पास पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे सुंदरपुर चौकी प्रभारी ईश्वरदयाल दूबे ने शव को पोखरे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के अनुसार पवन कुमार डोम हाईडिल के सामने झुग्गी-झोपड़ी लगाकर अपने परिवार के साथ मेस्तर का काम करके जीवन यापन करते थे. पवन अपनी पत्नी ज्योति व अपने दो पुत्रों के आलावा छोटे भाई शिवम के साथ रहता था. पवन अपने छोटे भाई शिवम के साथ सुबह करीब 8 बजे स्नान के लिए भिखारीपुर पोखरे के पास पहुंचे. पवन ने शिवम को किसी काम के लिए भेज दिया, और खुद पोखरे में उतरकर स्नान करने लगा. शिवम जब वापस आया तो देखा की पवन दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि उसके कपड़े और चप्पल किनारे पड़े हुए है. जिसके बाद शिवम ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी.
जानकारी होते ही मौके पर परिजन भागे और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरपुर चौकी प्रभारी ईश्वरदयाल दूबे पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद शव को पोखरे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.