महिला हिंसा को लेकर किया जागरूक: CP बोले महिलाओं का आत्मविश्वास ही सबसे बड़ी ताकत, डटकर करें मुश्किल घड़ी का सामना...
चेतगंज स्थित आर्यमहिला डिग्री कॉलेज में सोमवार को महिलाओ के साथ हो रही हिंसा को लेकर जागरूक किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चेतगंज स्थित आर्यमहिला डिग्री कॉलेज में सोमवार को महिलाओ के साथ हो रही हिंसा को लेकर जागरूक किया गया. छात्राओं को गुड़-बैड टच से लेकर सोशल साइट्स पर भी सतर्क रहने की सलाह दी है. यह जागरूकता कार्यक्रम जागो रे मुहिम और जिला प्रशासन की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. जहां बताया गया की महिला सशक्तिकरण के लिए शासन की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे आपको मदद मिलेगी. वूमेन पावर लाइन से लेकर स्थानीय थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां महिला पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती रहती है. आप किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न झेले, अपनी छोटी से छोटी शिकायत भी दर्ज करवाएं.
डटकर करें मुश्किल घड़ी का सामना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन और वशिष्ट अतिथि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) काशी जोन आर. एस. गौतम और एसीपी शिवा सिंह रही. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा की सबसे पहले आप आत्मविश्वास के साथ चले, आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है. आपका आत्मविश्वास देखकर बहुत से मानसिक विकृति के लोग यूं ही दूर हो जाएंगे. मुश्किल घड़ी में घबराए नहीं बल्कि डटकर सामना करें. प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 पर तुरंत कॉल करें और सहायता ले. उन्होंने कहा की आपके साथ यदि कही अश्लील हरकत, शारीरिक मानसिक शोषण, दुर्व्यवहार, भद्दे कमेंट होते है तो आप चुप न बैठे तत्काल पुलिस से मदद ले.
पुलिस कमिश्नर ने कहा की सोशल साइट्स का भी सावधानी से इस्तेमाल करें. अगर कोई रास्ते में आते-जाते लगातार आप पर नजर रख रहा है तो परिवार या शिक्षक को बताएं. प्रशासन का सहयोग लीजिए आपकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी और आपकी परेशानी भी दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा की कभी भी होश ना खोए, निगाहें सतर्क रखें कहीं भी मॉल वगैरह में अगर कपड़े वगैरह चेंज कर रही हैं तो अच्छी तरीके से जांच पड़ताल करें. अपने आपको हमेशा चौकस रखे, हर परिस्थिति में खुद को तैयार रखें, कभी भी अपराधी को मौका ना दे, आपआत्मविश्वास से भरपूर दिखे.
वहीं जागो रे मुहिम की सीमा चौधरी ने बताया कि 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' हमारे घर के छोटे बच्चों को कुछ भी जानकारी नहीं होती है. जिसका फायदा गंदी मानसिकता के लोग आसानी से उनका फायदा उठाते हैं. आप अपने घर में भी बताएं अपने घर के छोटे बच्चों को भी गुड टच, बैड टच के बारे में बताएं। इन सारी चीजों से आप उनको अवगत कराएं. इस दौरान कार्यक्रम में कॉलेज की सी.ई.ओ. पूजा दीक्षित, अनुज कुमार सिंह एवम उनकी टीम उपस्थिति रहे।