छठ पूजा को लेकर विधायक ने किया तालाब का निरीक्षण, समाजसेवी द्वारा कराई गई साफ-सफाई...

छठ पूजा की तैयारी अब अंतिम चरण में है. सभी जगह अफसर से लेकर जनप्रतिनिधि तक दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं.

छठ पूजा को लेकर विधायक ने किया तालाब का निरीक्षण, समाजसेवी द्वारा कराई गई साफ-सफाई...

चंदौली, भदैनी मिरर। महापर्व छठ पूजा त्यौहार को देखते हुए स्थानीय नगर पंचायत व तहसील प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय है। लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।और निर्देश देते हुए पूरा कराया जा रहा है। विश्व छठ व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो सके। उसी क्रम में स्थानीय मां काली मंदिर परिसर में स्थित पोखरे पर पहुंचकर चकिया के भाजपा विधायक कैलाश खरवार ने व्यवस्थाओं का हाल जाना। रहे हो ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि छठ व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उससे पहले सभी लोग अपनी तैयारियों को पूर्ण कर लें।

वहीं नगर के प्रमुख समाजसेवी सुनील जायसवाल द्वारा पोखरा परिसर में उबड़-खाबड़ गड्ढों को कई ट्राली मिट्टी मना कर भरा गया। वहीं पानी से पूरे परिसर में छिड़काव कराया गया वहीं अन्य व्यवस्था को सुनिश्चित करने की उन्होंने जिम्मेदारी से निभाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो तुरंत उसके लिए सदैव तत्पर हैं।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सुदामा प्रसाद यादव, तहसीलदार विकास धर दुबे, अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम,भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप संतोष, कोतवाल मुकेश कुमार, कैलाश प्रसाद जायसवाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय