4 माह में भी नहीं आई रिपोर्ट: हिंदी विभाग के मेन गेट पर जड़ा ताला, अनियमितता की रिपोर्ट न आने से है नाराज...

चार माह पूर्व गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट न आने से नाराज दो पूर्व छात्रों ने सोमवार को हिंदी डिपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर दिया.

4 माह में भी नहीं आई रिपोर्ट: हिंदी विभाग के मेन गेट पर जड़ा ताला, अनियमितता की रिपोर्ट न आने से है नाराज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शोध प्रवेश परीक्षा में अनियमितता पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के कुलपति (VC) द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट चार महीने में भी न आने से नाराज विवि के दो पूर्व छात्रों ने हिंदी विभाग के मेन गेट पर ताला जड़कर अंदर धरने पर बैठ गए. 

छात्रों के ताला जड़ने से छात्र न तो क्लास तक जा पा रहे है, और न ही टीचर्स. उधर धरने पर बैठे दोनों छात्रों की मांग है की जब तक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं देती ताला नही खुलेगा.

25 अगस्त को गठित हुई थी कमेटी 

हिंदी विभाग के मेन गेट पर ताला जड़ने वाले पूर्व छात्र उमेश यादव ने कहा कि शोध प्रवेश परीक्षा-2022 में अनियमितता के संबंध में हम लोग बीती 8 अगस्त को धरने पर बैठे थे. जिसके बाद 25 अगस्त को धांधली की पड़ताल के लिए कुलपति द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की गई. मगर, चार महीने बीतने को आए और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने आज तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी. विश्वविद्यालय प्रशासन हमें गुमराह कर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसलिए हम हिंदी विभाग के मेन गेट पर ताला बंद कर अंदर धरना दे रहे हैं.
वहीं विभाग के प्रोफेसर और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अलावा अन्य अधिकारी छात्रों को समझाने में जुटे है, लेकिन छात्र अपनी जिद्द पर अड़े है की जब तक रिपोर्ट नहीं आती वह गेट नहीं खोलेंगे.