नए वर्ष के जश्न में वाराणसी में बिकी डेढ़ करोड़ की शराब और बीयर, शौकीनों ने जमकर झलकाए जाम...

नूतन वर्ष का जश्न मनाने इस वर्ष आसपास के जनपदों और बिहार के लोग भी वाराणसी पहुंचे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ट्रैफिक सड़क पर रेंगता रहा. जो जाम में फंसा उसकी आह निकल गई.

नए वर्ष के जश्न में वाराणसी में बिकी डेढ़ करोड़ की शराब और बीयर, शौकीनों ने जमकर झलकाए जाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नूतन वर्ष का जश्न मनाने इस वर्ष आसपास के जनपदों और बिहार के लोग भी वाराणसी पहुंचे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ट्रैफिक सड़क पर रेंगता रहा. जो जाम में फंसा उसकी आह निकल गई. इस सबके बीच आबकारी विभाग ने बताया की दो दिनों में वाराणसी में डेढ़ करोड़ के शराब की बिक्री हुई है. यानी साफ है की वाराणसी में लोगों ने जमकर जाम छलकाया.

आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 को डेढ़ करोड़ की शराब और बियर की बिक्री हुई है. हालांकि शराब पीने वालों की संख्या बीयर पीने वालों की संख्या से ज्यादा रही. देसी शराब की भी बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रही. शराब की बिक्री में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए संबंधित आबकारी सेक्टर के निरीक्षकों को निर्देशित किया गया था. शराब और बीयर की कुछ दुकानों का निरीक्षण भी किया गया. अस्थाई लाइसेंस लेने वाले होटल, रेस्टोरेंट में भी चेकिंग अभियान चलाया गया.