राजघाट से नौका संचालन को लेकर मारपीट और दबंगई का आरोप लगाकर डीसीपी को सौंपा पत्रक, पुलिस जांच में जुटी...

राजघाट से नौका संचालन को लेकर माझी समाज के दो गुटों में रार छिड़ गई है.

राजघाट से नौका संचालन को लेकर मारपीट और दबंगई का आरोप लगाकर डीसीपी को सौंपा पत्रक, पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजघाट से नाव संचालित करते वाले माझी समाज के बीच रार छिड़ गई है. शुक्रवार सुबह माझी समाज के करीब 60 लोग अजय साहनी के साथ डीसीपी काशी जोन के कार्यालय पहुंचे दूसरे गुट पर मारपीट करने और नौका संचालन बाधित करने का आरोप लगाया. इसके पूर्व गुरुवार को प्रमोद मांझी गुट के लोग डीसीपी काशी जोन को पत्रकार सौंपकर दबंगई का आरोप लगा चुके है.

अजय साहनी गुट के लोगों का कहना है की राजघाट के करीब के  60 घर मल्लाह जाति के लोगो का है जो गोताखोरी और नाव संचालन से अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते है. लेकिन प्रमोद माझी गुट के लोग दबंगई के बल पर मारपीट और नाव संचालन नहीं करने देते है. घाट पर दबंग किस्म के एक व्यक्ति करीब  15 नाव अवैध तरीके से चला रहा है जबकि हमारी एक भी नाव नही चलाने दी जा रही है.

प्रमोद मांझी गुट का आरोप था की वह सैकड़ों सालों से आठों फेरी के लोग अपने-अपने फेरी (नम्बर) के दिन नाव संचालन करते हैं, जो की परंपरा रही है. लेकिन 7 जून को शाम के समय गैर फेरी के लोग दबंगई -गुण्डई से घाट पर आकर जबरन नाव संचालन करवाने लगे, और धमकी दी.

वहीं, दोनों पक्षों से तहरीर लेकर डीसीपी काशी जोन ने आश्वस्त किया है की प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई होगी. वही आदमपुर प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया है की जांचोपरांत नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।