96 ANM को मिला नियुक्तिपत्र: मंत्रिद्वय बोले- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 96 एएनएम जिले को प्राप्त हुई हैं।
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 96 एएनएम जिले को प्राप्त हुई हैं। आयुक्त सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में श्रम एवं सेवायोजना समन्वय मंत्री अनिल राजभर व स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने उन्हें नियुक्तिपत्र प्रदान किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में एएनएम की संख्या बढ़ने से मातृत्व स्वास्थ्य समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी।
आयुक्त सभागार में आयोजित समारोह में विचार व्यक्त करते हुए श्रम एवं सेवायोजना समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी दूर करने के लिए मिशन रोजगार का नारा दिया था। प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए प्रदेश की सरकार ने हर हाथ को काम देने के संकल्प के साथ काम शुरू किया। इसका नतीजा है कि बीते छह वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश की सरकार ने छह लाख लोगों को सरकारी सेवा में नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में 14 लाख लोगों को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी दिये गये हैं।
स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के इसी क्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 7182 एएनएम को चयनित किया है। जिनकी नियुक्ति विभिन्न जिलों में की जा रही है। इनमें 96 एएनएम की नियुक्ति वाराणसी के लिए की गयी है, जिनको आज नियुक्तिपत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताया कि नयी नियुक्ति पाने वाली एएनएम पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशू नागपाल ने कहा कि जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने एवं समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक उसकी पहुँच बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वाराणसी को 96 नई एएनएम मिली हैं। नवचयनित स्वास्थ्य कर्मियों से उन्होंने उम्मीद जताया कि वे अपने दायित्वों का पालन करते हुए गांव गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सहयोग करेंगी। इसके लिये उन्हें अपने क्षेत्र के लोगो से बेहतर सम्पर्क रखना जरुरी होगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में एएनएम की संख्या बढ़ने से चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। खास कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को उनके घर के समीप ही बेहतर चिकित्सा सेवा देने के सपने को साकार किया जा सकेगा। डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी (आरसीएच) डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि नवचयनित एएनएम ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आठ ब्लॉक स्तरीय पीएचसी-सीएचसी के उपकेन्द्रों पर नियुक्त होंगी और जल्द ही समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करेंगी। समारोह का संचालन डीएचईआईओ हरिवंश यादव ने किया । समारोह में चिकित्साधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।