लंका पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद...
लंका पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार बाइक बरामद किया है. डीसीपी काशी जोन ने इसका खुलासा अपने कार्यालय में किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने दो वाहन चोरों को मुरारी चौक बस स्टैंड से चोरी की दो मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर दो और मोटरसाइकल बरामद किया है. घटना का खुलासा मीडिया के सामने अपने कार्यालय में पेश करते हुए डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने किया.
डीसीपी काशी जोन ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य पाण्डेय निवासी जानकी नगर कालोनी हनुमान मंदिर के पास थाना भेलूपुर वाराणसी व मूल पता –ग्राम पड़ौती, थाना पहड़िया, जिला कैमूर बिहार और दूसरा सुमित पाण्डेय निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा जिला वाराणसी है. डीसीपी ने बताया की लंका में दर्ज मुकदमें के आलावा अन्य अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया की वह घूम-घूमकर मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं और उन्हें बेंचकर अपना खर्च चलाते हैं. बरामद मोटरसाइकिलों के बारे में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया की अपाचे को BHU के इमरजेंसी गेट से 14 नवंबर को और दूसरी गाड़ी अपाचे ब्लैक कलर को अस्सीघाट के कोविलूर मठ से 15 से 20 दिन पहले चोरी किये थे. जिन्हें बेचने की फिराक में जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये. कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने बताया कि दो चोरी की मोटरसाइकिलें अपना घर आश्रम के पास खण्डहरनुमा एक मकान में छुपाकर रखें है. जिसको चोरी के बाद अभी बेंच नही पाये थे. दोनों की निशानदेही पर डिस्कवर और सुपर स्प्लेंडर काले- नीले रंग की बरामद की गयी. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी नगवां अजय कुमार, चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्रा, दरोगा बलिराम यादव, दरोगा अनुजमणि तिवारी, दरोगा रोहित त्रिपाठी शामिल रहे.