नौकरी के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप, सात पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज...

स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रुपए हड़पने के आरोप में दंपति सहित तीन नामजद और कुल सात के खिलाफ सिंधौरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

नौकरी के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप, सात पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिंधोरा पुलिस ने स्कूल में नौकरी लगवाने के नाम पर 4.5 लाख रुपए ऐंठने वाले दंपति के साथ तीन नामजद सहित सात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई थी.

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में मरुई (सिंधोरा) के मनोज सिंह ने बताया कि मिर्जापुर के मदरसा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर मदरसा प्रबंधन के लोगों ने 4.5 लाख रुपये लिये. फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया. एक साल बाद नौकरी से निकाल दिया गया. रुपये मांगने पर पीटकर भगा दिया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती निसवा पुरानी अंजही, मिर्जापुर की जुलेखा खान, जावेद खान, डॉ. शिवाजी के अलावा चार अज्ञात पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.