L-1 कोचिंग ने CBSE बोर्ड के जिला टॉपर्स का किया सम्मान, कोचिंग टॉपरों को देगी फ्री शिक्षा...
एल–वन कोचिंग ने रविवार को सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा - 2023 में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एल–वन कोचिंग ने रविवार को सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा - 2023 में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, माता-पिता एवं उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनुराग तिवारी असिस्टेन्ट प्रोफेसर–आईएमएस बीएचयू थे.
कार्यक्रम की शुरूआत सबसे पहले अतिथियों के स्वागत एवं द्वीप प्रज्वलन से हुई. कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने आए हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकाएनाएँ दी एवं उसके पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अनुराग तिवारी ने कहा कि जो बच्चें, सफल हुए हैं अब उनके जीवन की असली चुनौती शुरू होती है क्योंकि पहला पड़ाव उन्होंने बहुत ही कुशलता से पार किया लेकिन अब आगे की लड़ाई के लिए और बड़े लक्ष्य के लिए उतनी ही कुशलता प्राप्त करना है, जिससे कि वह समाज में अपनी बहुमूल्य सेवा दे सकें. साथ ही उन्होने स्कूलो के अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक को सलाह दिया कि अपने जिम्मेदारी का निर्वाह खुद को अपग्रेड करके करते रहे. सम्मान समारोह में आए बच्चों के माता-पिता ने भी अपने विचार प्रकट किये.
एल-वन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने इस मौके पर सभी बच्चों के साथ अपने सफलता के अनुभव को साझा किया तथा बताया कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए. उन्होने मेधावी बच्चों के लिए एक स्कॉलरशिप की भी घोषणा की. इस मौके पर डायरेक्टर दीपक जाजू ने बताया कि जिले मे टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को एल-वन कोचिंग द्वारा फ्रीशिप प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरूण तिवारी ने दिया.